महराजगंज: दहेज के लिए मानवता फिर शर्मसार, हत्यारोपी पति और सास गिरफ्तार

जिले के थाना पुरंदरपुर के एक गांव में 20 साल की विवाहिता की संदिग्‍ध परिस्‍थ‍ितियों में जलने से मौत हो गई थी। युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जला कर हत्‍या करने का आरोप लगाया था। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2019, 5:13 PM IST

पुरंदरपुर (महराजगंज): जनपद के एक गांव में दहेज लोभ में ससुराल पक्ष के लोगों ने एक युवती को जलाकर मार दिया। यह आरोप युवती के परिजनों ने लगाया है। युवती की मां ने पति, सास पर दहेज हत्‍या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने जब्‍त की 35 लीटर कच्‍ची शराब, तीन गिरफ्तार

महराजगंज के थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के गांव सोहरवलिया कलां में बीती शुक्रवार की रात 20 वर्षीय विवाहिता प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों जलने से मौत हो गई थी। युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्‍या करने का आरोप लगाया था। 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छता अभियान को ठेंगा दिखाता राजकीय पशु अस्‍पताल, बाउंड्री के पास लगा कूड़े ढेर

मृतका की मां बिंद्रावती ने पुलिस में तहरीर दे दी है। तहरीर में पति सोनू और सास संगीता पर दहेज के लिए हत्‍या करने का आरोप लगाया है। स्‍थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले की जांच कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Published : 
  • 7 June 2019, 5:13 PM IST

No related posts found.