Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज में तेंदुए के दिखने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घर से निकलने में डर रहे नागरिक

महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा मटिहनवा में तेंदुए के दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंच गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज में तेंदुए के दिखने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घर से निकलने में डर रहे नागरिक

महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मटिहनवा में सोमवार की भोर में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों को घरों से निकलने में डर लग रहा है। सबसे पहले तेंदुए को इसी गांव व ब्लॉक के सामने रहने वाले अशोक यादव ने भोर में तीन बजे देखा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को उन्होंने बताया कि वह सुबह लघुशंका करने के लिए जैसे ही घर का दरवाजा खोल कर बाहर निकल रहे थे तभी तेंदुआ उनकी छत से नीचे कूदकर बगल की झाड़ी में चला गया। इसी गांव के निवासी ओमप्रकाश यादव व रामू यादव का कहना है कि दो दिन पूर्व शाम के समय उनकी बकरी को कोई जानवर पकड़कर झाड़ी में लेकर भाग गया। अशोक यादव के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।

सूचना के बाद दो वन कर्मी मौके पर आए और छानबीन कर चले गए। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में रेंजर अनुज त्रिपाठी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। कुछ वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। प्रथम दृष्टया तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। 

Exit mobile version