Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चों ने बिखेरी शानदार प्रतिभा

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल ग्राम खरहरवा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चों ने बिखेरी शानदार प्रतिभा

कोल्हुई (महराजगंज): महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल ग्राम खरहरवा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की शान, मान-सम्मान तथा देश के प्रति विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना हमारा उद्देश्य है।

विद्यालय की निदेशिका डॉ० मीना अधमी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस हम सभी संकल्प लें कि हम देश की भलाई के लिए कार्य करेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे।

पिरामिड डांस

इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सामूहिक गीत, पिरामिड डांस, सीनियर तथा जूनियर विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। 

नकद धनराशि देकर किया प्रोत्साहित

विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी एवं निदेशिका डा. मीना अधमी के कर कमलों  द्वारा कक्षा 12वीं  के छात्र कुंवर विश्वजीत सिंह को विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्ति हेतु स्वर्ण पदक,प्रमाण-पत्र एवं दस हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान दी गई साथ ही कक्षा दसवीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्ति हेतु शिवम दुबे, सत्यम दुबे, शालू गुप्ता, आयेशा खातून, आसिफ, सौम्या, गुलफ्शा, आलोक कुमार एवं कनिष्का को प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

Exit mobile version