Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गढ्ढों में तब्दील हुई कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, आये दिन चोटिल हो रहे राहगीर, सरकार और प्रशासन मौन

महराजगंज जनपद के सिसवा क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क पर राहगीरों का सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गढ्ढों में तब्दील हुई कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, आये दिन चोटिल हो रहे राहगीर, सरकार और प्रशासन मौन

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा क्षेत्र का जनसंपर्क मार्ग काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बड़ी संख्या गांवों को जोड़ने वाली ये सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गयी है। इस खराब सड़क पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। कई बार आंदोलन के बाद भी यह सड़क जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस खराब सड़क की शिकायत लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों व नेताओं से भी की। सड़क सुधारने के लिये कई पत्र भी लिखे गये। लेकिन लोगों को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। सरकारी उदासीनता का अब खमियाजा राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। 

जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सिसवा-सिदुरिया वाली ये मुख्य सड़क है। सड़क के खराब और जर्जर के होने के कारण लोगों को इस मार्ग पर सफर करने में डर लगता है। आल यह है कि लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं।

दिलचस्प की बात यह है कि इस मार्ग से आए दिन अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं सीमावर्ती गांवों के सैकड़ों लोग इस मार्ग से जिला मुख्यालय महराजगंज अपना व्यवसाय करने आते-जाते रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिसवा-सिदुरिया महराजगंज जनपद को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य सात साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कराया गया था। लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्यों के कारण सड़क टूटने लगी और कुछ साल बाद ही सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई।

बरसात में सड़क का हाल और भी ज्यादा बुरा हो जाता है। पूरी सड़क पर कीचड़ भर जाता है, जिससे अक्सर मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल चलने वाले लोग फिसलकर गिर जाते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ राहगीरों में अपना दर्द साझा किया है और अपनी परेशानियों को बताया। ज्यादातर राहगीरों का कहना है कि सड़क की स्थिति अब ऐसी है कि इस पर सफर करना बहुत ही मुश्किल है। 

बता दें कि मौजूदा यूपी सरकार ने सत्ता संभालते ही राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन समय बीतने के साथ ही सरकार का यह वादा भी पुराना हो गया है। सरकारी उदासीनता का हाल यह है कि जिम्मेदार अफसर मौज ले रहे हैं और आम जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version