Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सड़क बन गई तालाब, नागरिकों ने नगर विकास मंत्री से की शिकायत

महराजगंज जनपद के आनंद नगर नगर पंचायत में एक ऐसी सड़क है जो हल्की बरसात में तालाब का रूप ले लेती है। इसको लेकर आक्रोशित नागरिकों ने समस्त आला अधिकारियों से लेकर मंत्री, सांसद से इसकी शिकायत की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सड़क बन गई तालाब, नागरिकों ने नगर विकास मंत्री से की शिकायत

फरेंदा (महराजगंज): आनंद नगर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनता अब जागरूक दिखाई दे रही है। वार्ड नंबर आठ गांधी नगर में नमकीन फैक्ट्री से लेकर परमहंस मौर्य के घर तक की सड़क आज भी कच्ची है। पिछले कई वर्षों से सड़क का काम आज भी अधूरा पड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सड़क के दोनों तरफ नाली का भी निर्माण नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि हल्की बारिश होने पर यहां तालाब जैसी स्थिति बन जाती है। इससे आवागमन कठिन हो जाता है। नाली न होने से घरों का गंदा पानी भी सड़क पर ही बहता है। गंदगी से संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी रहती है। 

सड़क पर है नर्सरी विद्यालय
बता दें कि इसी सड़क पर नर्सरी विद्यालय भी है। ऐसी नारकीय स्थिति से बच्चों की शिक्षा पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। यूनिफार्म गंदी होने पर शिक्षकों का भी दवाब अभिभावकों को झेलना पड़ता है। 

स्थानीय नागरिक दीनानाथ मौर्या, मुन्ना राव, वीरू चौरसिया, अशोक चौरसिया, हरिओम, शुभम विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सभासद गांधीनगर इसरावती, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने लिखित रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जनहित में उक्त मार्ग के मरम्मत कराने की भी मांग की गई है। 

शिकायत करते नागरिक 

कहां की गई शिकायत? 
नगरिकों ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार, सांसद महराजगंज, विधायक फरेंदा, जिलाधिकारी महराजगंज, एसडीएम फरेंदा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आनंदनगर, चेयरमैन नगर पंचायत आनंदनगर से शिकायत की है। 

Exit mobile version