महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवां तिवारी के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शिवा पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाीद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक कुछ काम से अपने ससुराल रुदलापुर आये थे। वो गुरूवार सुबह 4 बजे टहलने के लिए निकले थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक औरही बड़का टोला थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर का निवासी था।

