महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन की चपेट में आने से टहलने निकले युवक की मौत

महराजगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2018, 11:49 AM IST

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवां तिवारी के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शिवा पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाीद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नये एसपी रोहित सिंह सजवान की दो टूक- नेताओं के दबाव में गलत काम करने नही.. जनता की सेवा करने आया हूं यहां

मृतक कुछ काम से अपने ससुराल रुदलापुर आये थे। वो गुरूवार सुबह 4 बजे टहलने के लिए निकले थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः रोडवेज बस कंडक्टर को प्राइवेट कंडक्टरों ने आग लगाकर जिंदा जलाने का किया प्रयास..

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक औरही बड़का टोला थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर का निवासी था।

Published : 
  • 6 December 2018, 11:49 AM IST

No related posts found.