महराजगंज: अनुदेशकों को नहीं भाया नया शासनादेश, बीएसए दफ्तर का किया घेराव, अधिकारी फरार

पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने नवीनीकरण के लिए बीएसए कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों की भारी तादाद को देखते हुए बीएसए कार्यालय से फरार हो गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2018, 5:18 PM IST

महराजगंज: जिले में पूर्व मध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने नवीनीकरण की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय का घेराव किया। भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए बीएसए दफ्तर छोड़कर फरार हो गये। अनुदेशकों का कहना है कि पूर्व मध्यमिक अनुदेशकों का जून माह में नवीनीकरण होना था लेकिन शासन की लापरवाही से अभी तक वे नवीनीकरण से वंचित है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: अधिकारियों की लापरवाही से सुपोषण स्वास्थ्य मेला पड़ा बीमार, सुविधाएं रहीं नदारद 

 

 

डाइनामाइट न्यूज से बात करते एक अनुदेशक ने बताया कि शासन ने सभी जिलों में अनुदेशकों के नवीनीकरण का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का नवीनीकरण जून माह में ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक नही हो पाया है। अनुदेशकों का कहना है कि डीएम महराजगंज ने दोबारा इंटरव्यू कर भर्ती करने का एक शासनादेश जारी किया है, जो गलत है और इसी कारण हम लोग धरना आये हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तालाबों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बहा स्वच्छता अभियान 

 

 

अनुदेशकों ने कहा कि जब तक हमारा नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक बीएसए कार्यालय पर उनका धरना जारी रहेगा।

महिला अनुदेशक ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कि हम लोग पांच साल से कार्यरत हैं लेकिन अब नये शासनादेश के अनुसार महराजगंज जिले में दोबारा परीक्षा करवाकर इंटरव्यू करके नवीनीकरण किया जायेगा, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं।
 

Published : 
  • 27 August 2018, 5:18 PM IST