महराजगंजः बृजमनगंज में प्रधान पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा सहजनवा बाबू में एक ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों के नाम पर घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2024, 12:55 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): जनता अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करती है। जब यही जनप्रतिनिधि उनकी मंशा पर खरा नहीं उतरते हैं तो जनता हिसाब भी मांगती है। कुछ ऐसा ही मामला बृजमनगंज विकास खंड के ग्रामसभा सहजनवा बाबू में सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गांव का सर्वे कर स्थानीय नागरिकों से उनकी राय जानी तो तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। 

मनरेगा पार्क

जानें क्या बोली जनता 
ग्रामसभा सहजनवा बाबू के स्थानीय नागरिक संतोष सिंह ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बाउंड्रीवॉल का कार्य कराया गया है, लेकिन आज तक रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया। मजे की बात तो यह है कि इसका भुगतान कागजों पर करा लिया गया है। इसकी शिकायत मैंने बीडीओ से की थी जिस पर प्रधान को निर्देशित भी किया गया किंतु आज तक कार्य नहीं कराया गया। मनरेगा पार्क में 19 लाख 27 हजार 25 रूपए का भुगतान हो गया है, जबकि जांच हो जाए तो लागत चार से पांच लाख तक ही आएगी। पार्क के अंदर अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। 

जिम्मेदार मौन?
संतोष सिंह ने संवाददाता को बताया कि अमृत सरोवर में 8 लाख 311 रूपए का भुगतान हो गया, लेकिन कोई कार्य जमीनी धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से मैंने तहसील दिवस, जिलाधिकारी, कमिश्नर के पास तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि सहजनवा बाबू में महिला प्रधान आरती सिंह के प्रतिनिधि राजू सिंह ग्राम सभा के सारे विकास कार्य खुद ही देखते हैं। 

Published : 
  • 27 August 2024, 12:55 PM IST