महराजगंज: अवैध शराब का कारोबार करने वालों के हौंसले बुलंद हैं। यही कारण है कि समय-समय पर शराब का अवैध काम करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजपुर खुर्द गाँव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि राजपुर खुर्द गाँव का कन्हई जयसवाल कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और भारी मात्रा में आरोपी कन्हई जायसवाल के घर से अवैध शराब बरामद की।
पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से थाने में पूछताछ जारी है।

