Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेला, पिकअप गाड़ी समेत पांच पशु बरामद

पुलिस ने पशु तस्करी से जुड़े एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन समेत पांच पशुओं को भी बरामद किया है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेला, पिकअप गाड़ी समेत पांच पशु बरामद

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुलिस ने पशु तस्करी से जुड़े एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पशुओं की तस्करी में इस्तेमाल पिकअप को कस्टडी में ले लिये है। पुलस ने पांच पशुओं को छुड़वाकर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को पुलिस ने लिये कब्जे में

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह सोनौली की तरफ से आ रही एक पिकअप में गाय समेत पांच पशुओं को तस्करों द्वारा लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने परसा पांडेय गांव के पास इस गाड़ी को रोका। गाड़ी में गाय समेत पांच पशु लदे थे, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

गाड़ी से बरामद पशु

तस्करों की पहचान इसराइल पुत्र अमरूद निवासी पकड़ि अहवा थाना धकधई जिला रुपनदेही नेपाल, इम्तियाज पुत्र लालमन निवासी थरौली बुर्जुग पुरन्दरपुर व सलमान पुत्र जाजुल निवासी दोमनपटी थाना खडढा कुशीनगर निवासी के रूप में की गयी। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version