Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: करोड़ों रूपये के साइबर क्राइम का खुलासा, फर्जीवाड़े में दो हैकर गिरफ्तार, पुलिस कप्तान से सुनिये इस आर्थिक अपराध की पूरी कहानी

साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन आर्थिक अपराध से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा किया है। करोड़ों रूपये के फर्जीवाड़े में दो शातिर हैकर को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: करोड़ों रूपये के साइबर क्राइम का खुलासा, फर्जीवाड़े में दो हैकर गिरफ्तार, पुलिस कप्तान से सुनिये इस आर्थिक अपराध की पूरी कहानी

महराजगंज: साइबर सेल और कोतवाली पुलिस टीम ने आर्थिक अपराध से जुड़े एक बड़े साइबर क्राइम का खुलासा कर दो शातिर हैकर्स को गिरफ्तार किया है। ये हैकर्स अब तक कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों हैकर्स को जेल भेज दिया गया है।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शातिर साइबर हैकर का नाम विशाल यादव और आकाश यादव है। दोनों को आज पुलिस टीम मऊपाकड़ चिउरहा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आनलाईन हैकिंग से संबधित कई उपकरण, दस्तावेज और कीमती मोबाइल बरामद किये गये।

पूछताछ में अभियुक्त विशाल यादव द्वारा बताया गया कि वह पिछले 02 वर्षों से अपने साथी आकाश यादव के साथ आनलाईन हैकिंग संबंधी अपराधिक कार्यों में लिप्त हैं। विशाल ने बताया कि वह BBD लखनऊ में BCA प्रथम वर्ष का छात्र है।

आरोपियो के पास से 5 आईफोन समेत कीमती मोबाइल, लैपटाप, साइबर अपराधों के डाटा, 23 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न- भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड, आईबाल, वाईफाई कनेक्टर की बरामदगी की गई। आरोपियों के खिलाफ मुअसं 97 /2021 धारा 419/420/467/468/471/120B  भादवि व 66D IT Act मे पंजीकृत की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। 

Exit mobile version