महराजगंज:पनियरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम औरहिया के डोमरा-जर्दी बांध पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पूर्व प्रधान हरखूरा रामवचन के लड़के जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक जर्दी डोमरा नदी के बँधे पर मरम्मत का काम हो रहा था।
उस टैक्टर पर तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि टैक्टर जितेंद्र ही चला रहा था।
टैक्टर पलटने की स्थिति को देख दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचा ली जबकि जितेंद्र की टैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है ।

