महराजगंज: जिला प्रशासन सरकार की नीतियों के अनुरूप पात्रों को छत मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन निचलौल बीडीओ दुर्योधन प्रसाद सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। स्थानीय लोग बीडीओ पर आवास के नाम पर अपने ही गुर्गों से अवैध धन वसूली करवाने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना रिश्वत के पात्र लोगों को भी आवास का आवंटन नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, लोहे की रॉड से किया लहूलुहान
जनता का कहना है कि बीडीओ ने आवास चयन करने की जिम्मेदारी उनके ही संरक्षण में पल रहे आवास माफियाओं को दिया हुआ है। आवास माफिया आवास का चयन आर्थिक तंगी के आधार पर न करके सुविधा शुल्क लेकर के कर रहे हैं। जो जितना ज्यादा रिश्वत दे रहा है, उसे ही आवास आवंटित किये जा रहे हैं। आवास माफिया जमकर और खुलकर के धन उगाही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: कुंभकर्णी नींद सोया नगर पंचायत, पेयजल की आपूर्ति बाधित, लोगों में भारी रोष
इटहिया गांव के डोमरी टोला में गरीब लोग घास-फूस की झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं, जिनकी सुनने वाला कोई नही है।