Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी ने भाजपा कार्यालय का किया शिलान्यास

भाजपा को अब अपने कार्यालय के लिये किराया नहीं देना पड़ेगा। भाजपा के सांसद पंकज चौधरी ने आज यहां बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण की नींव रखी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी ने भाजपा कार्यालय का किया शिलान्यास

महराजगंज: भाजपा के सांसद पंकज चौधरी ने आज यहां नेहरू नगर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण की नींव रखी। नये कार्यालय के शिलान्यास के मौके पर के हवन और पूजा की गयी। वर्तमान समय में भाजपा का जिले का क्षेत्रीय कार्यालय अभी तक किराये पर जिला पंचायत के कमरे में चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज- सम्पत्ति के लालच में दोस्तों संग की दादा-दादी की हत्या

नये कार्यालय के निर्माण के बाद महराजगंज के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को नया कार्यालय मिल जायेगा। जिले में भाजपा के नये कार्यालय की स्थापना 13 डेसीमिल ( लगभग 5661 स्क्वायर फीट) क्षेत्र में किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज- नाव पलटने से 2 लोगों की मौत, गांव में मातम

सांसद समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उम्मीद जतायी कि कार्यालय का निर्माण बहुत जल्द होगा। कार्यालय के शिलान्यास के मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया समेत बीजेपी के नेता औऱ कार्यकर्ता शामिल रहे।
 

Exit mobile version