महराजगंज: चौपाल में भाजपा कार्यकर्ता बोले- सरकार और नेता नहीं देते सम्मान

पनियरा विकास खंड के अंतर्गत मुजुरी बाजार में स्थित एक स्कूल में आयोजि चौपाल में भाजपा के कार्यकर्ता अपनी सरकार और नेताओं से काफी नाराज नजर आये। चौपाल में मौजूद सांसद ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2018, 3:46 PM IST

पनियरा (महराजगंज): पनियरा विकास खंड के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाई, जिसमें जिले के सांसद, जिलाध्यक्ष समेत गांव और जिले तक के कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार समेत पार्टी के बड़े नेताओं को खूब खरी-खरी सुनाई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने पनियरा में लगाई चौपाल

पनियरा विकास खंड के अंतर्गत मुजुरी बाजार में स्थित एक स्कूल में आयोजित इस चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना गया। लोगों ने सबसे पहले खेतों में आग लगने की शिकायत की और कहा कि जब पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं रहेगा तो नेता लोग जिले में बैठ कर क्या करेंगे? नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओ की कोई इज्जत नहीं है, इससे अच्छा तो सपा की सरकार थी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाने वालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

सांसद ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुआ कहा कि 13 महीने की सरकार में अधिकारी कैसे हमें महसूस कराएँगे कि हम सत्ता में है। उन्होंने आग कहा कि 13 महीने बाद भी इस जिले में भी परिवर्तन नजर आ रहा है और अगर किसी कार्यकर्ता की कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो हमें बतायें, हम जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई करेंगे। 
 

Published : 
  • 7 May 2018, 3:46 PM IST

No related posts found.