महराजगंज: बृजमनगंज थाने के कुआँगाड़ी तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी मृतक नाबालिग है, जिनके नाम अरमान, सबीना, रुबीना और रुखसार है। बच्चों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। यहां के लोग गहरे सदमे में है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक मृतक मासूमों में 3 लड़की और 1 लड़का शामिल है। सभी नाबालिक है। समझा जाता है कि ये सभी आज कुआँगाड़ी तालाब में संभवत नहाने के इरादे से गये थे। इसी दौरान चारो तालाब में डूब गये।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में नवजात का शव दफनाने लेकर दो गुटों में तनाव
वहां आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह तालाब से निकालकर बच्चों को बचाने की कोशिश की और उन्हें अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

