महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के कैमा गांव में आग से जला हुआ एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है। मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी रवि प्रकाश तिवारी अपनी पुत्री आराधना के रूप में हुई है। मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक महिला के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि सास-ससुर व घऱ के अन्य परिजन मौके से फरार हो गये है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: दलाल चला रहे जिला अस्पताल, डॉक्टरों को मरीजों की परवाह नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आराधना (25) की शादी 5 साल पूर्व कोठीभार थाना क्षेत्र के कैमा निवासी आशीष उपाध्याय पुत्र शंभू उपाध्याय से हुई थी। जिसका एक बेटा सत्यम उपाध्याय (4) भी है। लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे किसी बात को लेकर सास बहू में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद में बहु आराधना का आग से जला हुआ शव कमरे के अंदर मिला है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: एसपी ने यातायात माह का किया उद्घाटन.. बांटे गये हेलमेट
जिस कमरे से महिला का शव बरामद किया गया है उस कमरे से मिट्टी के तेल की भी दुर्गंध आ रही थी।