Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में कलयुगी बेटे ने की बाप की गला काटकर हत्या

सदर कोतवाली के नरायनपुर क्षेत्र में बेटे द्वारा बाप की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में कलयुगी बेटे ने की बाप की गला काटकर हत्या

महराजगंज:  जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे द्वारा बाप की गला काटकर हत्या करने  का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का नाम रामर्इश्वर पटेल (65) और हत्यारोपी युवक का नाम सरवन (25) है।

यह भी पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर था संदेह, कर डाली गला रेतकर हत्या

जानकारी के मुताबिक नरायनपुर गांव के रामर्इश्वर पटेल ने अपनी शादी-शुदा लड़की को कुछ जमीन दी थी और उसका लड़का सरवन काफी दिनों से बहन को जमींन देने का विरोध कर रहा था। देर रात इस मामले पर विवाद बढ़ गया। इसी दौरान सरवन ने अपने पिता रामर्इश्वर की कुदाल से काट कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ के पानी में लाश मिलने से मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर मामले की जाँच कर रहे। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Exit mobile version