Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: राशनकार्ड के बावजूद कोटेदार नहीं दे रहे राशन, DSO बेखबर

महराजगंज के मिठौरा ब्‍लॉक के एक गांव के लोगों को कोटेदार राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं दे रहा है। आज इसी की शिकायत करने के लिए ग्रामीण जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: राशनकार्ड के बावजूद कोटेदार नहीं दे रहे राशन, DSO बेखबर

महराजगंज: जिले के एक गांव के दर्जनों राशन कार्ड धारक जिलापूर्ति अधिकारी के यहां कोटेदार की मनमानी को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि कोटेदार ने अपने मन से ही कई लोगों के नाम काट दिए थे जिसके बाद से उन्‍हें राशन नहीं मिल रहा है। 

महराजगंज के ब्‍लॉक मिठौरा के बेलवा खुर्द गांव निवासी दर्जनों राशनकार्ड धारक ने डीएसओ के दफ़्तर अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे थे। लोगों का आरोप था कि कोटेदार ने जानबूझकर राशन देना मना कर दिया है और उनका नाम कोटा लिस्‍ट से भी हटा दिया है। 

जिलापूर्ति अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे अधिकारी 

बेलवा खुर्द से आये बुद्धू, श्यामबली, गुदुन, रामनाथ और शैलेश आदि ने बताया कि हमारे पास राशनकार्ड है और हम पात्र भी हैं लेकिन ग्राम प्रधान और कुछ अधिकारियों की मिली भगत से हम लोगों का कोटा से नाम ही काट दिया गया है।

इस संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी लिए आज फ‍िर मिलने आए हैं।

Exit mobile version