महराजगंज: नवरात्र में लेहड़ा मंदिर के दर्शन को आए श्रद्धालुओं के लिए अवैध पार्किंग बनी समस्या, पुलिस भी असफल

जनपद के फरेंदा में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को अवैध पार्किंग की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2022, 4:28 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): चैत्र नवरात्र के शुरू होने के बाद से ही फरेंदा क्षेत्र में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। ऐसे में नवरात्र के बीच मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को अवैध पार्किंग की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के परिसर में अवैध पार्किंग दर्शनार्थीयो के लिए बड़ी समस्या बन गई है।  

चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में दूरदराज से लोग लेहड़ा माता के दर्शन के लिए आते हैं। बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को अवैध पार्किंग की वजह से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मि भी अवैध पार्किंग कि समस्या से श्रद्धालुओं निजात दिलाने में असफल साबित हो रहें हैं। 

नवरात्र के शुरू होने से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर का निरिक्षण कर सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया था कि मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थी को किसी तरह की कोई समस्या ना हो। 

स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिली भगत करके प्राइवेट पार्किंग स्थल बना कर दर्शनार्थीयो से अवैध वसूली कर रहे हैं। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, स्थानीय प्रशासन की तरफ से अगर अवैध पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो ये एक बड़े विवाद का कारण भी बन सकता है।

इस मामले में उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर अवैध पार्किंग के जरिए लोगों से वसूली की जा रही है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 3 April 2022, 4:28 PM IST