Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः घुघली के केन यूनियन के भवन व जमीन पर असामाजिक तत्वों के कब्जों को लेकर फूटा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा, जानें पूरा अपडेट

यूपी के महराजगंज में को-आपरेटिव केन डेवलपमेंट केन यूनियन लिमिटेड के भवन व जमीन को असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः घुघली के केन यूनियन के भवन व जमीन पर असामाजिक तत्वों के कब्जों को लेकर फूटा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा, जानें पूरा अपडेट

महराजगंजः घुघली स्थित को-आपरेटिव केन डेवलपमेंट केन यूनियन लिमिटेड के भवन व जमीन को असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थना पत्र के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सहकारी गन्ना विकास लिमिटेड घुघली-शिकारपुर मेन रोड पर पुरानी चीनी मिल गेट के सामने मेन बाजार में दो मंजिला भवन व गोदाम है। 18 दिसंबर 1951 को डा. बृजलाल तलवार पुत्र लाला गुरूदत्ता मल्ल पौहरिया मटकोपा, परगना हवेली तहसील महराजगंज जनपद गोरखपुर से चैहदी पूरब मकान चौथी तलवार व पूरन लोनिया, पश्चिम मकान भिरगुन पनहेरी, उत्तर सड़क, दक्षिण झोपड़ी समतुल्लाही 8 हजार रूपए में को-आपरेटिव केन डेवलपमेंट केन यूनियन लिमिटेड घुघली के नाम से बैनामा लिया गया है। इसका चौहदी के हिसाब से बैनामा हो गया है जिसको किराए पर अशोक शर्मा को दिया गया था।

अशोक द्वारा किराया न देने एवं मकान खाली नहीं करने के कारण विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के कारण अब अशोक ने मुकदमा कर दिया है। इसको विभाग द्वारा पैरवी करते हुए खारिज कराकर उक्त मकान व गोदाम पर नायब तहसीलदार घुघली द्वारा कब्जा खारिज के आधार पर मकान खाली कराकर फिर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड को कब्जा कराया गया है, जिसमें समिति घुघली का ताला लगा हुआ है। सूचना भी चस्पा की गई है।

इसके बावजूद इसी मकान व गोदाम को चोरी चुपके से 5 मार्च 2024 व 7 मार्च 2024 को अजय प्रताप नरायन पुत्र कृपानरायन एवं अलख प्रताप पुत्र हदयनरायन निवासी ग्राम मंगलपुर पटखौली द्वारा बैनामा कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सारे प्रकरण से अवगत कराकर कांग्रेसी नेताओं ने रजिस्ट्री व दाखिल खारिज की कार्यवाही निरस्त करने की मांग की है। निर्वतमान अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन को फर्जी बैनामा कर दिया गया है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2024 को गन्ना विकास निरीक्षक दीपक कुमार वर्मा ने सीओ के सामने थानाध्यक्ष को तहरीर भी दी गई है। 
ज्ञापन की एक प्रति डीएम, जिला गन्ना अधिकारी, आयुक्त गोरखपुर को भेजी गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में बालेंदु शुक्ला, जंगबहादुर पांडेय,रामानंद वर्मा, तेज बहादुर पांडेय, गोपाल शाही, सोनू, चंचल, सागर, सुरेंद्र सिंह, चौथी, अजय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Exit mobile version