Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सरकारी योजना के होर्डिंग्‍स में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर से खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्‍लंघन, अफसर बेखबर

चुनाव आयोग लगातार प्रयास करता रहता है लेकिन अक्‍सर स्‍थानीय प्रशासनिक लापरवाही के कारण आचार संहिता का उल्‍लंघन होता है। ऐसी ही कुछ लापरवाही महराजगंज में भी दिखी। जहां एक स्‍कूल में योजनाओं के होर्डिंग में पीएम और सीएम की फोटो लगी है। जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सरकारी योजना के होर्डिंग्‍स में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर से खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्‍लंघन, अफसर बेखबर

महराजगंज: पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होना है जिसके लिए पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों मुस्‍तैद रहते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्‍लंघन किसी नेता द्वारा न होने पाए इसका भी ख्‍याल रखता है।

जबकि महराजगंज में आचार संहिता का खुलेआम उल्‍लंघन हो रहा है। एक स्‍कूल में पीएम और सीएम की फोटो समेत होर्डिंग लगा हुआ है। जिसे नहीं हटवाया गया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक, बताया मताधिकार का महत्‍व

आचार संहिता के आधार पर चुनाव आयोग ने सभी वैसे सरकारी योजनाओं के लाभ वाले होर्डिंग को हटवाने का निर्देश दिया था जिनमें प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री आदि की फोटो लगी रहती है।

यह भी पढ़ें: रमजान पर चुनाव आयोग सुबह पांच बजे से मतदान कराने पर करे विचार : सुप्रीम कोर्ट

जबकि महराजगंज के सिसवा विकासखंड के ग्राम गांव सिसवा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय  में केंद्र सरकार की योजनाओं का फोटो लगा हुआ है। जिसमें बिजली विभाग द्वारा सौभाग्य योजना की जानकारी के साथ प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री उत्‍तर प्रदेश की तस्‍वीर लगी हुई। जिसे आचार संहिता उल्‍लंघन की श्रेणी में रखा जाएगा। जिसे अभी तक किसी भी अधिकारी ने नहीं हटवाया है।

Exit mobile version