महराजगंजः पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर नौतनवा से छपरा तक मिलेगी ट्रेन की सुविधा

महराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन से छपरा तक के लिए जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के समय सारिणी में पुलिस परीक्षा को लेकर समय परिवर्तन किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2024, 11:48 AM IST

नौतनवा (महराजगंज): पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने अभ्यर्थियों को खास सुविधाएं मुहैया कराई हैं। गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड पर चलने वाली दो गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को नौतनवा स्टेशन से छपरा तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब नयी समय सारिणी से चलेगी।  

जानें पूरी डिटेल
23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को नौतनवा स्टेशन से छपरा तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब नये समय सारिणी से चलेगी। पहले यह ट्रेन 3 बजे नौतनवा से छपरा के लिए जाती थी। अब एक घंटा देरी से यानि शाम 4 बजे से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी। 

यहां भी हुआ बदलाव 
नकहा जंगल से नौतनवा तक आने वाली विशेष गाड़ी भी इन उपरोक्त पांच दिनों तक बदले समय से अपने गंतव्य को जाएगी। पहले यह गाड़ी शाम साढ़े पांच बजे प्रस्थान करती थी अब 35 मिनट देरी से यानि 6.05 मिनट पर शाम को नकहा जंगल से नौतनवा के लिए जाएगी। 

Published : 
  • 23 August 2024, 11:48 AM IST