महराजगंज: प्रेमी के घर जा धमकी लड़की, परिजनों के उड़े होश, पुलिस थाने पहुंचा मामला, जानिये पूरा किस्सा

महराजगंज में बुधवार को एक युवक के परिजनों में उस समय खलबली मच गई, जब लड़के की प्रेमिका उसके घर जा पहुंची। यह मामला इतना बढ़ा कि केस पुलिस थाने पहुंच गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2021, 7:11 PM IST

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक युवक के परिजनों के आज उस समय होश उड़ गये, जब युवक की कथित प्रेमिका अचानक उसके घर जा पहुंची। लड़की प्रेमी के घर पहुंचकर वहीं रहने की जिद करने लगी। मामला इतना गरमा गया कि लड़की ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और प्रेम-प्रसंग का यह मामला थाने पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने ही गांव के युवक के साथ कई माह से बातचीत करती थी, जबकि युवक कहीं बाहर कमाने गया हुआ है। फोन पर बात इतनी बढ़ गयी कि बुधवार को लड़की इस प्रेम-प्रसंग में लड़के के घर आ धमकी और उसके घर रहने की जिद करने लगी।

इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो गांव में बहुत देर तक दोनों के परिजनों ने लड़की को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जिद पर अड़ी लड़की ने किसी की बात नही मानी और  डायल112 को फोन कर पुलिस को सूचित कर दिया।

लड़की की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस दोनों के परिजनों को थाने लाई है। समाचार लिखे जाने के वक्त तक थाने में मामले को लेकर पूछताछ जारी थी। 

Published : 
  • 24 February 2021, 7:11 PM IST