महाराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गेड़हवा निवासी कुमारी खुशबू पुत्री जगत नारायण ने पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ पी लिया। जिसके बाद बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती करवाया गया है।
कहा जा रहा है कि खुशबू कुमारी के पिता जगत नारायण ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी को डांट फटकार दिए थे जिससे नाराज होकर खुशबू ने घर में रखें जहरीला पदार्थ पी लिया।
प्रभारी चिकित्सा चिकित्साधिकारी निचलौल डॉक्टर विपिन कुमार शुक्ला ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीरता से देखते हुए जिला अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया गया है।

