Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुलिस और एसएसबी टीम की छापेमारी गांजा तस्कर गिरफ्तार, देखिये वीडियो

महराजगंज पुलिस और एसएसबी टीम की संयुक्त छापेमारी में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुलिस और एसएसबी टीम की छापेमारी गांजा तस्कर गिरफ्तार, देखिये वीडियो

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की टीम की संयुक्त छापेमारी में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम भी बरामद किया गया। वह बरामद गांजे को बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही दबोच लिया गया।

जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के चंदनपुर रोड पर स्थित एक मकान में सोमवार को पुलिस और एसएसबी टीम ने छापेमारी कर गांजा बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जानेआलम है, जो जिला संतकबीरनगर निवासी है। आरोपी कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर रोड पर किराए के मकान में रहता है। मुखबिर की सूचना पर एसएसबी और पुलिस ने छापेमारी कर जानेआलम के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।  

आरोपी ने बताया कि वो कोल्हुई कस्बे के बृजमनगंज रोड पर टैक्सी स्टैंड पर गांजा बेचता था और गांजे की खरीद फरोख्त संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के मंगलबाजार के नायक मोहल्ले निवासी टिल्लू नायक से करता है। गांजा किलो के हिसाब से खरीद कर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचा करता है। आरोपी को थाने लाया गया। मामले में आगे की कारवाई की जारी है।

Exit mobile version