Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पिंक शौचालय बनने के रास्ते में बाधा बने फॉरेस्टर और रेंजर, मिल रही ग्राम प्रधान को धमकियां, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के निचलौल विकासखंड क्षेत्र में पिंक टॉयलेट के बनने के रास्ते में फॉरेस्टर और रेंजर ही रोड़ा खड़ा कर रहे है। आये दिन ग्राम प्रधान को धमकियां मिल रही हैं। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पिंक शौचालय बनने के रास्ते में बाधा बने फॉरेस्टर और रेंजर, मिल रही ग्राम प्रधान को धमकियां, जानिये पूरा मामला

निचलौल (महराजगंज): एक तरफ सरकार पंचायती राज के माध्यम से हर ग्राम सभा को घर-घर में शौचालय दे रही है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश के एक हर ग्राम सभा में पिंक शौचालय का भी निर्माण करवा रही है। इसी तरह निचलौल ब्लॉक के ग्राम शिकारपुर पोस्ट सोहगीबरवा में भी एक पिंक शौचालय निर्माण हो रहा है। लेकिन इस शौचालय के निर्माण कार्य में फॉरेस्टर और रेंजर रोड़ा बने हुए है। जब सरकारी अफसर ही सरकारी योजनाओं को बाधा पहुंचाने लगे तो विकास का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने ग्राम शिकारपुर पोस्ट सोहगीबरवा में ग्राम सभा की जमीन पर पिंक शौचालय का निर्माण कराने के लिए बाकायदा जमीन की पैमाइश भी करा रखी है। लेकिन स्थानीय वन विभाग के दबंग रेंजर अनूप कुमार वर्मा और फॉरेस्टर पर पिंक शौचालय के निर्माण में रोड़ा बनने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है।आरोप है कि ये दोनों सरकारी अफसर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों को भी धमकियां दे रहे हैं और शौचालय के काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। 

ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी जिले पर बैठे संबंधित अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पिंक शौचालय का काम अधर में लटका हुआ है और आए दिन वन विभाग के इन दबंग अफसरों की तरफ से धमकी मिल रही है।

Exit mobile version