Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः तेंदुए की तलाश में जुटा वन विभाग, कैमरे में फिर दिखा तेंदुआ

महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी रेंज के टेढ़ी घाट बीट के जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए का आतंक बना है। वन विभाग अब ड्रोन से तेंदुए की तलाश में जुटा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः तेंदुए की तलाश में जुटा वन विभाग, कैमरे में फिर दिखा तेंदुआ

नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज (Maharajganj) जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग (Forest Department) उत्तरी रेंज के टेढ़ी घाट बीट के जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए (leopard) का आतंक बना है। रामनगर के पोखरहवा टोले पर एक सप्ताह से कहीं न कहीं तेंदुआ अपनी दस्तक दे रहा है। सोमवार को धान के खेत में पानी चला रहे किसान नंदकिशोर के सामने आ गया था। हालांकि ग्रामीणों की वजह से इसकी जान बच गई। किसान वीरेंद्र पासवान पर हमला करने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया था। बुधवार को दिन में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। 

अब ड्रोन से निगरानी
वन विभाग के डिप्टी रेंजर राकेश कुमार वन कर्मियों के साथ गश्त कर रहे हैं। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि भीषण गर्मी के कारण पानी की तलाश में बेचैन होकर तेंदुआ जंगलों से बाहर आ रहा है। अब ड्रोन कैमरे (Drone cameras) से तेंदुए की तलाश कराई जाएगी। 

Exit mobile version