महराजगंज: आबकारी विभाग ने मारा छापा.. अवैध शराब के साथ पांच लोग गिरफ़्तार

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने निर्देशन में श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2018, 5:27 PM IST

महराजगंज: श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल कुसम्हा मार्ग पर बुधवार को पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने काफी दिनों से बंद पड़े गैस गोदाम में छापा मारा। जिसमें पुलिस ने अवैध शराब बनाने की सामग्री जिसमे 18 ड्रम स्प्रिट सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री व एक वाहन बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मारपीट के मामले में धरनारत डॉक्टरों ने डीएम और एसपी के आश्वासन पर खत्म की हड़ताल 

बरामद की गई अवैध शराब व सामग्री

शराब के साथ पकड़े गये आरोपियों की पहचान रविन्द्र पाण्डेय पुत्र रामप्रसाद निवासी छातिराम, लल्लन चौबे पुत्र शिवरतन निवासी कुसुम्हा, धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी चौतरवा थाना फरेन्दा, राजेन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी सिंहपुर थाना अहिरौली कुशीनगर, अशोक कुमार पुत्र रामनारायण निवासी मुंडेरवा थाना नौतनवा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः योगी सरकार पर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप.. सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन 

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद में ही पता चलेगा कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है।
 

Published : 
  • 13 December 2018, 5:27 PM IST

No related posts found.