Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोरोना जांच के बाद ही कचहरी में मुवक्किलों का प्रवेश संभव, इन नियमों का पालन अनिवार्य

कोरोना महामारी ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। दिवानी कचहरी में तारीख पर आये मुवक्किलों को कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोरोना जांच के बाद ही कचहरी में मुवक्किलों का प्रवेश संभव, इन नियमों का पालन अनिवार्य

महराजगंज: तेजी से पैर पसारते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन ने हर उपाया शुरू कर दिया है। महराजगंज में भी ऐसे नजारे देखे जा रहे हैं, जहां बिना कोरोना जांच के लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है। जनपद के दीवानी कचहरी में तारीख पर आये सभी मुव्वकिलों को कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। हालांकि जांच के इस दौरान भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होना चिंताजनक है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

महराजगंज में कोरोना के बढ़ते मामलों औऱ लोगों द्वारा नियमों का पालन किये जाने के चलते प्रशासन को भी सख्ती दिखानी पड़ रही है। मंगलवार की सुबह दीवानी कचहरी में अपनी तारीख पर आये सभी मुव्वकिलों को कोरोना जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सभी से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाये रखने को कहा जा रहा है। 

यह भी पढें: महराजगंज में कंबाइन मशीन की चिंगारी से बड़ी तबाही, भीषण आग से 10 एकड़ गेंहू की फसल राख, देखिये VIDEO

कोरोना महामारी ने फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। हालांकि महराजगंज की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यहां प्रशासन द्वारा ऐहतियातन सभी तरह के जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के कृषि उप निदेशक विनोद कुमार की कोरोना से गोरखपुर में मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक

कोरोना संकट के कारण देश के अलग अलग राज्यों में लॉकडाउन व नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले थमने के नाम नही ले रहे है। बढ़ते हुए मामलों की वजह से प्रदेश के सभी 12वीं तक के विद्यालय व सभी कोचिंग संस्थान बन्द कर दिए गए है व सभी को सख्त हिदायतें दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाकर रखें।

Exit mobile version