Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: विद्युत विभाग की मार्निंग रेड से लोगों में खलबली, 30 बकाएदारों की कटी बिजली, पांच के खिलाफ एफआईआर

विद्युत चोरी को रोकने के लिये विभाग ने मार्निंग रेड अभियान शुरू किया है। विभाग ने छापेमारी करके 30 बकाएदारों की बिजली काट दी है जबकि पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: विद्युत विभाग की मार्निंग रेड से लोगों में खलबली, 30 बकाएदारों की कटी बिजली, पांच के खिलाफ एफआईआर

महराजगंज: बिजली चोरी रोकने और बकाएदारों पर सख्ती के लिए विद्युत विभाग ने शुक्रवार को मार्निंग रेड शुरु कर दी। इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग की टीम ने सिसवा कस्बे के शिवाजी नगर में 30 उपभोक्ताओं की जांच की। बिल का भुगतान नहीं होने के कारण इन 30 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किया गया। जबकि पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

शासन के निर्देश पर शुक्रवार को सिसवा विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ अरूण यादव व अवर अभियंता की टिम ने सिसवा कस्बे के शिवाजी नगर में मार्निंग रेड चेकिंग अभियान चलाया। सुबह सात बजे चेकिंग अभियान शुरू होते ही लोगों में खलबली मच गई। मार्निंग रेड के तहत 30 घरों के विद्युत बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। जबकि अन्य उपभोक्ताओं से पौने तीन लाख रूपये राजस्व वसूल किए गए। वहीं चार उपभोक्ताओं के कनेक्शन का लोड़ बढाया गया। पांच लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

उपखंड अधिकारी अरूण यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर मार्निंग रेड जारी रहेगी। कार्यवाई से बचने के लिए बकाएदार बिल का भुगतान शीध्र करें। इस दौरान बिजली विभाग टीम में जमील अहमद, पप्पू कुमार, संजय खरवार, कन्हैया, प्रदुमन यादव सहित विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version