महराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित 6 लोगों को पता चलने के बाद सब लोग चौकन्ने हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से विशेष बातचीत में डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने इनमें कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है।
ये सभी पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे हैं। इनको आइसोलेट कर इनका इलाज महराजगंज में चल रहा है। इसके अलावा इनके परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग, सोनपिपरी खुर्द, एकसड़वा गांव, बड़हरा इंद्रदत्त तथा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया, विशुनपुर कुर्सियां निवासी 21 लोग दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे।
बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई जांच के बाद छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके बाद चारों ओर चिंता के बादल और गहरा गये हैं कि ये जिन-जिन लोगों के संपर्क में आये होंगे उनमें भी कहीं कोरोना के लक्षण न हों। इन सभी 6 लोगों को मिठौरा क्षेत्र के जगदौर सीएससी पर बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

