Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यूपी के महराजगंज स्थित श्यामदेउरवा में इलाज के दौरान लापरवाही से मरीज की मौत होने व भारीभरकम रकम वसूलने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के आदेश पर वाछिंत और फरार चल रहे आरोपी 39 वर्षीय डा० अजय कुमार शर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी चकिया थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को कृष्णा हेल्थ सेन्टर महदेवा चौक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को ग्राम पिपरपाती रोड से बृहस्पतिवार को 11.05 बजे हिरासत में ले लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना श्यामदेउरवा में पीड़ित बृजेश कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी बुद्धिरामपुर थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज द्वारा अपनी पत्नी उजाला उम्र 22 वर्ष के प्रसव कराने हेतु ग्राम महदेवा कृष्णा हेल्थ सेन्टर हास्पिटल में ले जाने पर हास्पिटल के डाक्टर अजय शर्मा व अन्य स्टाप द्वारा पीड़ित की पत्नी को भर्ती कर लेने व आपरेशन से प्रसव करने हेतु 25000 रुपए ले लेने व कुछ देर बाद आवेदक की पत्नी की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर अजय शर्मा द्वारा दोबारा 45000 रुपए की मांग की गई।

डॉक्टर अजय शर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने से पीड़ित की पत्नी उजाला की 30 जुलाई को मौत हो जाने की शिकायत की गई थी। पुलिस को इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया।

इस मामले में थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज में डॉ. अजय कुमार शर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी चकिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर हाल मुकाम कृष्णा हेल्थ सेन्टर महदेवा चौक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज और अन्य स्टाफ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी डाक्टर गिरफ्तारी से  बचने के लिए फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी के लिए कई टाइम लगी थी।

बृहस्पतिवार को लगभग 11.05 बजे आरोपी डॉक्टर अजय कुमार शर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी चकिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर कृष्णा हेल्थ सेन्टर का डाक्टर महदेवा चौक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को ग्राम पिपरपाती रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version