Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डीएम और सीडीओ ने 7 अधिकारियों को सौंपा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार

जिले के कुछ ब्लॉकों में लंबे समय से बीडीओ की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी, जिस कारण कई विकास कार्य भी सुस्ताने लगे थे औऱ जनता भी परेशान थी। जिलाधिकारी और सीडीओ ने कुछ अधिकारियों को वीडीओ का कार्यभार सौंप दिया है। देखें पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: डीएम और सीडीओ ने 7 अधिकारियों को सौंपा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार

महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय और सीडीओ राम सिंहासन प्रेम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले में अलग-अलग पदों पर तैनात आधे दर्जन से अधिक अधिकारियों को रिक्त बीडीओ के पदों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभाव के साथ लागू होगा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: DM का औचक निरीक्षण, ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

जिले के 7 ब्लॉकों में बीडीओ के पद काफी दिनों से खाली पड़े हुए थे। बीडीओ न होने के कारण ब्लॉकों के विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। जनता भी वीडियो की कमी से परेशान थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ज्वाइनिंग के बाद नवागत डीएम अमरनाथ उपाध्याय डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE 

उक्त समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी और सीडीओ ने आज जिले के अलग-अलग पदों पर तैनात अधिकारियों को खाली चल रहे ब्लाकों को बीडीओ के पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। इन अधिकारयों को तत्काल ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव के साथ लागू होगी।
 

Exit mobile version