निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल (Nichlaul) शहर के घोड़हवा वार्ड में बुधवार की देर रात एक युवक कमरे में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला। कमरे में युवक की लटकने की सूचना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने लोगों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतारकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल (Nichlaul Chc) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल शहर के घोडहवा वार्ड निवासी विक्की चौधरी (35 वर्ष) दो भाइयों में बड़ा था। विक्की अपने छोटे भाई दुर्गेश चौधरी और माता-पिता के साथ ही रहता था। इसी बीच विक्की कमरे के अंदर रस्सी से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने दी प्रतिक्रिया़
विक्की के स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से विक्की की पत्नी सुनीता और दो छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) ने बताया कि घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।