महराजगंजः NDPS Act गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

महराजगंज की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक साल पहले गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मंगलवार को अदालत ने सजा सुना दी है।। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2024, 7:38 PM IST

महराजगंजः एनडीपीएस एक्ट के तहत एक साल पहले गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मंगलवार को अदालत ने सजा सुना दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 03 अगस्त 2023 को सोनौली निवासी एक अभियुक्त पर अपराध संख्या 228/2023 धारा 8, 21, 23 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया था।

सोनौली पुलिस ने बरामद किया था स्मैक

अभियुक्त के पास से सोनौली पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया था। इस मामले में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट-02 ने आज मंगलवार को अभियुक्त को सजा सुनाई है। 

यह मिला दंड
अभियुक्त कृष्णा कुमार पुत्र फागू निवासी वार्ड नंबर पांच गौतमबुद्ध नगर थाना सोनौली को कोर्ट ने एक वर्ष दो माह का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यही नहीं इस पर 10 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने की दशा में अभियुक्त को एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। 

Published : 
  • 17 September 2024, 7:38 PM IST