महराजगंज निकाय चुनाव: कमिश्नर ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा, दिये कई निर्देश

शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासन अब जिले में निकाय चुनावों की मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है। शांतिपूर्ण मतगणना को सुनिश्चित करने के लिये कमिश्नर अनिल कुमार ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2017, 3:10 PM IST

महराजगंज: शुक्रवार को होने वाली निकाय चुनावों की मतगणना के लिये कमिश्नर अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और मतगणना की तैयारियों का व्यापक जायजा लिया। मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू होनी है। इसके लिये पूरा प्रशासनिक अमला व्यापक तैयारियोंं में जुटा हुआ है।

निकाय चुनावों के लिये मतदान के बाद निर्बाध और शांतिपूर्ण मतगणना के लिये कमिश्नर ने आज मतगणना स्थल का भी किया निरीक्षण और अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिये। 

मतगणना के लिये यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। मतगणना स्थम समेत समूचे परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है।

Published : 
  • 30 November 2017, 3:10 PM IST