Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भरी भीड़ में प्रस्तावक और सिपाही में भिड़ंत, देखिये VIDEO

जनपद में पंचायत चुनाव के लिये हो रहे नामांकन के पहले दिन एक नामांकन केंद्र पर उस समय माहौल गरमा गया, जब एक प्रस्तावक और सिपाही आपस में भिड़ गये और माहौल गरमा उठा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भरी भीड़ में प्रस्तावक और सिपाही में भिड़ंत, देखिये VIDEO

महराजगंज: पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन आज उस समय एक नामांकन केंद्र पर माहौल गरमा गया, जब भारी भीड़ के बीच एक प्रस्तावक और सिपाही में तीखी झड़प के बाद भिड़ंत हो गई। जैसे-तैसे माहौल शांत कराया गया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी गेट पर आराम फरमाते रहे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने खोला मोर्चा, कहा- भाजपा का नहीं सांसद पंकज चौधरी का होगा चुनाव में विरोध

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक का है, जहां लाइन तोड़ने पर सिपाही और प्रस्तावक की तीखी झड़प से माहौल गरमा गया। एक तरफ कोरोना को लेकर पुलिस सुस्त रही तो दूसरी तरफ लाइन में लगे प्रस्तावक से पुलिस की नोकझोंक का मामला सामने आया है

यह भी पढ़ें: महराजगंज जानिये पंचायत चुनाव में नामांकन से जुड़ा हर अपडेट, प्रत्याशियों की भारी भीड़, डीएम और एसपी का दौरा, देखिये VIDEO

नामांकन के दाखिले वाले काउंटर पर बिना लाइन के बीच में घुसते एक प्रस्तावक को सिपाही द्वारा रोकने की कोशिश की गई। इतने में ही प्रस्तावक आग बबूला हो उठा और सिपाही से भिड़ गया। सिपाही  उसे नियमों की अवहेलना का पाठ पढ़ाता रहा लेकिन प्रस्तावक कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: महराजगंज हिंदू युवा वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष का बड़ा आरोप, सांसद पंकज चौधरी ने साज़िश के तहत नहीं देने दिया हियुवा कार्यकर्ताओं को टिकट

इस पूरी घटना के दौरान बाकी पुलिसकर्मी गेट पर आराम फरमाते रहे। इस झड़प के कारण मौके पर अफरा तफरी सी मची रही। 

Exit mobile version