महराजगंज: नगर में आए दिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम से निजात दिलाने के लिए चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल ने अब कमर कस ली है। चेयरमैन ने यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ में बैठक की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायत चेयरमैनों से जानी विकास की हकीकत
चेयरमैन ने एएसपी आशुतोष शुक्ला, कोतवाली सदर रामदवन मौर्या, प्रभारी अधिशासी अभियंता राजेश जायसवाल समेत सभी सभासदों के साथ घंटो तक समीक्षा और विचार विमर्श किये। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही नगर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

