Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रथम जायसवाल बने CBSE 10वीं के जिला टॉपर, बनना चाहते हैं वैज्ञानिक

जिले के सिसवा कस्बे के प्रथम जायसवाल ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में टॉप किया है। उन्होंने डाइनामाइट से बात करते हुए कहा कि वो आगे चल कर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रथम जायसवाल बने CBSE 10वीं के जिला टॉपर, बनना चाहते हैं वैज्ञानिक

महराजगंज: जिले के सिसवा उपनगर के प्रथम जायसवाल ने सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जिले के हाईस्कूल टॉपर प्रिंस विश्वकर्मा डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

इस सफलता के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए प्रथम ने बताया कि वह आगे चल कर वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं।

प्रथम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं 

प्रथम स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का छात्र हैं, उन्होंने मैथ्स में 100, कंप्यूटर में 99, अंग्रेजी व हिंदी में 98 और विज्ञान में 92 अंक हासिल किये है। जिले में टॉप करने के बाद विद्यालय के प्रबंध निदेशक एनबी पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल, प्रधानाचार्य एसबी सिंह ने उन्हें बधाई दी।  

 

Exit mobile version