Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में चोरों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर दिनदहाड़े 1 लाख 55 हजार उड़ाए

महराजगंज जनपद में चोरों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर डिग्गी में रखे 1 लाख पचपन हजार रूपए लेकर के फरार हो गए। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में चोरों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर दिनदहाड़े 1 लाख 55 हजार उड़ाए

महाराजगंज: निचलौल स्थित कटरा चौराहे पर चोरों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर 1 लाख 55 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस ने वाहन लुटेरा गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर भेजा जेल 

स्थानीय नगर पंचायत निचलौल  स्थित  कटरा चौराहे पर हिरदेश चौधरी पुत्र रामानंद चौधरी निवासी बिसूनपुरा पंजाब नेशनल बैंक शाखा निचलौल पैसा जमा करने के लिए गए हुए थे, लेकिन पैन कार्ड न होने पाने कारण बैंक में पैसा नही जमा हो पाया। जिसके बाद में वापस घर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भाजयुमो में कलह हुई सार्वजनिक, इस्तीफा देने वाले नीतेश मिश्रा ने कहा- हो रहा है तिरस्कार 

हिरदेश कटरा चौराहा स्थित एक कपड़े की दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके लघुशंका करने चले गए, वापस आकर के जब देखा तो डिग्गी खुली हुई थी और उसमें रखे हुए 1 लाख 55 हजार रुपये गायब थे।

थानाध्यक्ष निचलौल हरेंद्र मिश्र ने बताया तहरीर मिल चुकी है जांच किया जा रहा है जांच के बाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा।
 

Exit mobile version