Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोठीभार, निचलौल, पनियरा, सोनौली, बृजमनगंज, कोल्हुई के थानेदार बदले गये, SP प्रदीप गुप्ता के तबादले के पहले जारी हुई सूची, चर्चाओं का बाजार गर्म, अंतिम फैसला नये कप्तान के हाथ में

कल आधी रात को एसपी प्रदीप गुप्ता के तबादले के पहले जिले में थानेदारों के बंपर तबादले किये गये हैं, इस फेरबदल में कोठीभार, निचलौल, पनियरा, सोनौली, बृजमनगंज और कोल्हुई के थानेदार बदल दिये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोठीभार, निचलौल, पनियरा, सोनौली, बृजमनगंज, कोल्हुई के थानेदार बदले गये, SP प्रदीप गुप्ता के तबादले के पहले जारी हुई सूची, चर्चाओं का बाजार गर्म, अंतिम फैसला नये कप्तान के हाथ में

महराजगंज: पुलिस महकमे की बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।

कल आधी रात को महराजगंज जिले के एसपी प्रदीप गुप्ता का तबादला शासन ने किया है। उससे ठीक पहले कोठीभार, निचलौल, पनियरा, सोनौली, बृजमनगंज, कोल्हुई के थानेदार को बदलने की सूची एसपी ने जारी की है। 

जानकारों की मानें तो तकनीकी तौर पर ये तबादले ठीक हैं लेकिन फिर भी इस सूची पर अंतिम फैसला नवागत कप्तान डा. कौस्तुभ लें तो कोई आश्चर्य नहीं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस सूची में कुल दस इंस्पेक्टर औऱ सब-इंस्पेक्टर प्रभावित हुए हैं। 

1. सुनील कुमार राय को निचलौल की थानेदारी से हटा एसपी कार्यालय में आईजीआरएस का दायित्व सौंपा गया है

2. रामाज्ञा सिंह को निचलौल का नया थानेदार बनाया गया है

3. संजय कुमार सिंह को पनियरा का नया थानेदार बनाया गया है

4. मनोज कुमार राय को सोनौली का नया थानेदार बनाया गया है

5. रामआशीष यादव को कोठीभार का नया थानेदार बनाया गया है

6. चन्द्रहास मिश्र को बृजमनगंज का नया थानेदार नियुक्त किया गया है

7. जय प्रकाश सिंह यादव को एसओजी का नया प्रभारी बनाया गया है

8. उमेश कुमार को सजा के तौर पर लाइन में आमद करने का निर्देश दिया गया है

9. अजीत प्रताप सिंह से थानेदारी छीन फरेन्दा थाने में सेकेंड अफसर बनाया गया है

10. अभिषेक सिंह को पहली बार थानेदारी नसीब हुई है और वह भी कोल्हुई थाने की

 

 

 

Exit mobile version