महराजगंज: एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल केस में डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बंपर असर सामने आया है। वही हुआ जिसकी आशंका बहुत पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने कर दी थी। जिला प्रशासन किसी के दबाव में नहीं आया। वजह इस मामले में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सबकी नज़र थी।
यह भी पढ़ें: एवरेस्ट स्कूल खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अभिभावक और बच्चे
स्कूल खोलने पर लगेगा भारी जुर्माना
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने डाइनामाइट न्यूज़ को अब से कुछ मिनट पहले फोन पर बताया कि इस मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गयी है। यदि अब स्कूल किसी भी दशा में खुला तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह
ज़िला प्रशासन के इस निर्णय के बाद स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इन बच्चों का आगे क्या होगा इसका जवाब कोई देने वाला नहीं है।