Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: आक्रोशित बिजली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को सौंपी शिकायत

एक भाजपा नेता पर उपकेंद्र बैकुंठपुर में तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन समेत अन्य बिजली कर्मियों ने रौब झाड़ने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर आक्रोशित बिजली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: आक्रोशित बिजली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को सौंपी शिकायत

महराजगंज: बिजली कर्मियों ने एक भाजपा नेता पर गाली देने और रुआब झाड़ने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर आक्रोशित बिजली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ कार्य बहिष्कार किया। नाराज विद्युत कर्मियों ने उपखंड अधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। बिजली कर्मियों का कहना है कि यदि मामले की सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

उपखंड अधिकारी को सौंपी गये शिकायती पत्र में नाराज कर्मचारियों ने कहा कि वे सभी संविदा कर्मी लाइनमैन और 33/11 उपेंद्र बैकुंठपुर महराजगंज में तैनात हैं। फीडर पर काम करने के लिए जब क्षेत्र में कहीं भी जब लाइट फाल्ट की शिकायत आती है तो शटडाउन देना पड़ता है, जिससे कि लाइट ठीक हो सके और लाइन पर काम कर रहे विद्युत कर्मी को भी किसी भी प्रकार का जोखिम न रहे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: क्रेन की सीलिंग टूटने से हुआ बड़ा हादसा, महराजगंज के युवक की मौत, जानिये पूरा मामला

नाराज कर्मचारियों का कहना है कि एक भाजपा नेता शटडाउन को लेकर उनसे गाली गलौज करते रहते हैं, जिससे संविदा कर्मियों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। 

बिजली कर्मचारियों ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि यदि इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो समस्त विद्युत संविदा कर्मी कार्य स्थगित करने के लिए बाध्य होंगे।

Exit mobile version