महराजगंज: जनपद के कृषि उप निदेशक विनोद कुमार की गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। विनोद कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये थे, बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विनोद कुमार की आकस्मिक मौत से उनके परिवार समेत पूरे प्रशानिक महकमे में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद विनोद कुमार को शनिवार को गोरखपुर के पेनिसिया हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण के साथ ही उनको बीपी, सूगर की भी परेशानी थी और उन्हें अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
विनोद कुमार मूल रूप से यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के मूल निवासी थे। वर्तमान में लखनऊ में भी इनका आवास है। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा 3 लड़के और 1 लड़की को छोड़ गये हैं। विभाग में उनकी पहचान काफी खुशमिजाज स्वभाव के लोगों में होती थी। उनकी मौत की खबर से विभाग में सन्नाटा पसर गया है।

