Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः आजादी के बाद टोलेवासियों के घर रोशनी से होंगे जगमग

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मदरहा के ककटही गांव के मदरहवा टोले के लोग आजादी के बाद से ही रोशनी की आस सरकार से लगाए बैठे थे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की पूरी खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः आजादी के बाद टोलेवासियों के घर रोशनी से होंगे जगमग

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): भले ही देशवासी आजादी के 77वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हों, लेकिन जमीनी धरातल पर आज भी तमाम ऐसे ग्राम सभा के निवासी हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। ऐसा ही लक्ष्मीपुर ब्लॉक का गांव ककटही है। यहां के मदरहवा टोले की आबादी आज तक बिजली की सुविधा से वंचित है। ऐसा कत्तई नहीं है कि इन्होंने कोई आवाज नहीं उठाई।

यहां के निवासियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों के दरवाजे पर अनगिनत बार दस्तक दी, लेकिन इनकी सुनवाई कभी नहीं हुई। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब इस टोले पर पहुंची तो बरबस ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। डाइनामाइट न्यूज टीम के संवाददाता ने जब अधिकारियों से बयान लिया तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में यहां विद्युतीकरण का इंतजाम कार्य प्रारंभ करा दिया गया। 

जानें पूरा मामला 
आजादी के बाद अब मदरहवा टोले के निवासियों को बिजली विभाग की मेहरबानी से बिजली मिलने की उम्मीद है। गांव में विद्युतीकरण कार्य शुरू करा दिया गया है। 

ट्रांसफार्मर

बोले जिम्मेदार नागरिक
गांव के ही समाजसेवी गुडडू यादव ने बताया कि वर्षों से टोले की आबादी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थी। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। विद्युत खंड आनंदनगर के अधिशासी अभियंता ई चंद्रेश उपाध्याय और न्यूज टीम की सक्रियता से अब नागरिकों को बिजली के दर्शन होंगे। बिजली मिलने से पेयजल, बच्चों की पढाई, महिलाओं को रात में किचन कार्य आदि में काफी सहयोग मिलने लगेगा।

ग्रामीणों मे खुशी की लहर
ग्रामीण विजय, तूफानी, सराजुदीन, राजकुमार, कमलेश, कपिल ने विद्युतीकरण के इस कार्य को लेकर खुशी व्यक्त की है। इनका कहना है कि अब हम भी आधुनिक जीवन के सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Exit mobile version