Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त, भारी पुलिस फोर्स तैनात

ताजिया जुलूस निकालने को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, किसी भी तरह की घटना से बचने के लिये क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को पहले से ही तैनात कर दिया गया है। पुलिस करीबी से जुलूस समेत हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त, भारी पुलिस फोर्स तैनात

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाने के बड़हरा बरईपार गांव में ताजिया को लेकर तनाव बना हुआ है। ताजिया को खेत के रास्ते ले जाने के कारण विवाद बना हुआ है, जिसके कारण मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस-प्रशासन द्वारा समस्या को सुलझाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पति-पत्नी और बच्चे पर प्राणघातक हमला, पत्नी की मौत, पति-बच्चे की हालत गंभीर 

 

मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरा बरईपार गांव में इजहार खान नामक व्यक्ति के खेत से होकर के प्रत्येक साल ताजिया गुजरती थी, लेकिन इस साल इजहार खान उसके खेत से ताजिया गुजरने से मना कर रहे है। उनका कहना है कि खेत से ताजिया निकलने के कारण फसल बर्बाद हो जाती है। जबकि लोगों का कहना है परंपरा के मुताबिक ताजिया उसी मार्ग से निकलेगा, जहां से निकलता रहा है। इसी कारण विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: इंस्पेक्टर और कोटेदार की लूट के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, देखें..तहसील में जोरदार प्रदर्शन

ताजिये में खेत के इस्तेमाल को लेकर इजहार खान ने इसी साल हाइकोर्ट में अपील भी दायर की है। उसने याचिका में इस साल उनके खेत से ताजिया नहीं जाने देने की मांग की है। इसीलिए उच्चाधिकारियों की सहमति से इस बार ताजिया रोड से निकालने की तैयारी की गयी है, लेकिन इस रास्ते में भी अड़चने आ रही हैं। जिसको लेकर पुलिस अधिकारी मामले का हल निकालने की कोशिस कर रहे हैं।
 

Exit mobile version