Madhya Pradesh: मोबाइल चोरी से युवक को लगा भारी सदमा, फांसी लगाकर किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शुक्रवार को एक युवक का मोबाइल खो जाने के कारण उसने सदमें में आकर सुसाइड कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 6:34 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आयी है। एक युवक ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसका मोबाइल चोरी हो गया था। युवक को मोबाइल से इतना ज्यादा प्यार था कि उसने अपनी जान ले ली। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर युवक का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके शव को घरवालों को सौंप दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की मां ने अपने बेटे की आत्महत्या का जिम्मेदार उसकी पत्नी को ही ठहराया है। युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है। पत्नी और मां को रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को यह बात समझ नहीं आ रही है कि मोबाइल के कारण युवक ने सुसाइड कर लिया है। मां का आरोप है कि युवक ने महिला से शादी नहीं की थी, वह घर में साथ में रहती थी। फिलहाल, पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

मुड़खेड़ा की रहने वाली अंगूरी बाई ने बताया कि गुरुवार को में अपने छोटे बेटे के साथ पनिहार गई हुई थी। रात में जब घर लौटी तो देखा की कि उनका 24 साल का बेटा धर्मवीर का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। गांव वालों की मदद से उसे तुरंत फांसी के फंदे पर से नीचे उतारा गया। उतारकर पास के सतनबाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

महिला ने बताया कि उसके बेटे धर्मवीर की शादी नहीं हुई थी। धर्मवीर ने पति को छोड़कर आई एक महिला को पत्नी बनाकर रख लिया था। वह उसके साथ रहता था। धर्मवीर की पत्नी उसे परेशान करती थी। महिला कुछ दिन पहले ही घर से चली गई थी, जिससे धर्मवीर डिप्रेशन में आ गया था। इसी दौरान उसके बेटे धर्मवीर का मोबाइल भी चोरी हो गया था।

Published : 
  • 31 May 2024, 6:34 PM IST