Madhya Pradesh: ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर कर दो बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर कर दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 7:00 PM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर कर दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये। 

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर-बाजना रोड पर हुआ।

यह भी पढ़ें: नदियां होंगी लिंक, 2 दशक से अटकी नहर योजना पर MP-Rajasthan में समझौता

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि जूझारपुर गांव में एक परिवार ने नयी ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी थी और परिवार के सदस्य गांव के कुछ लोगों के साथ इस ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक मंदिर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक मोटरसाइकिल से टकराने से बचाने की कोशिश के दौरान उसमें सवार लोग नीचे गिर गये।

यह भी पढ़ें: आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से दिग्विजय ने किया इनकार, जानिए क्या बताई वजह 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 साल की एक लड़की और आठ साल के एक लड़के की जान चली गयी जबकि 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 29 January 2024, 7:00 PM IST