Site icon Hindi Dynamite News

Crime In MP: सरपंच के हत्या के मामले में ईपीएफओ कमिश्नर गिरफ्तार

इंदौर के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आयुक्त मुकेश रावत को ग्वालियर जिले के एक गांव के सरपंच के हत्या मामले में मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In MP: सरपंच के हत्या के मामले में ईपीएफओ कमिश्नर गिरफ्तार

ग्वालियर: इंदौर के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आयुक्त मुकेश रावत को ग्वालियर जिले के एक गांव के सरपंच की हत्या के मामले में मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की गत नौ अक्टूबर को ग्वालियर के पड़ाव इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने पहले इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हत्या के बाद से रावत फरार था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, ईपीएफओ आयुक्त की विक्रम रावत के परिवार से पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते हत्या हुई। पुलिस ने मुकेश रावत का पता लगाने के लिए 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

एसपी ने कहा कि रावत को सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर ग्वालियर लाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि रावत पर हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है और वह कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के एक अन्य मामले में भी आरोपी हैं।

Exit mobile version